GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी। तभी तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक सिपाही घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनो का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी होमगार्ड जवान की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर चार निवासी बसंत कुमार मांझी के रूप में की गई जो कुचायकोट थाना में पोस्टेड है। जबकि जख्मी शराब तस्कर की पहचान यूपी के कुशी नगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के जंगल खिरकिया गांव निवासी हफीज मियां के बेटा नवीन अख्तर के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की कुचायकोट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जलालपुर गांव के पास शराब की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच शराब तस्कर पुलिस को देख भागने लगे। जिसका पुलिस की टीम पीछा करने लगी। इसी बीच तीन तस्कर फरार होने में सफल रहे। जबकि एक तस्कर को पुलिस ने भागने के दौरान उसके पैर में गोली मार दी। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज किया गया।
वही सूचना पाकर एसपी अवधेश दीक्षित ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही और तस्कर का हालचाल लिया और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस फिलहाल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। वही दिसंबर में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि यूपी से कुछ शराब तस्कर शराब लेकर कुचायकोट में आए हुए थे। प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसके बाद शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग के दौरान एक होमगार्ड के जवान बसंत माझी के पेट में गोली लग गई। तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम गठित की गई। इसके बाद प्राप्त सूचना हुई थी कि जलालपुर गांव में आरोपी छिपे हुए है। मौके पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी करते हुए छापामारी करते हुए गिरफ्तार करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में हम लोगो ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की। जिसके कारण उसके पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही इनके द्वारा कॉन्फेस किया गया और भी कई शराब तस्करों का नाम बताया है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट