बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: नवादा पुलिस ने नेमदारगंज गोली कांड किया खुलासा, रंगदारी वसूलने के लिए हुई थी फायरिंग, रंगदार हथियार के साथ गिरफ्तार

Bihar News: नवादा पुलिस ने नेमदारगंज गोली कांड किया खुलासा, रंगदारी वसूलने के लिए हुई थी फायरिंग, रंगदार हथियार के साथ गिरफ्तार

नवादा पुलिस की एसआईटी ने जिले के नेमदारगंज गोली कांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। एसआईटी ने घटना में शामिल आरोपित को तकनीकी सर्विलांस व मानवीय साक्ष्यों की मदद से छापेमारी कर  लखमोहना गांव से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान लखमोहना गांव के पवन कुमार के बेटे रणधीर कुमार उर्फ मोनिका के रूप में की गयी है। उसकी निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया। मामला नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के 70 वर्षीय सिद्धेश्वर सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने से जुड़ा है। घायल वृद्ध वर्तमान में इलाजरत हैं और पुलिस के मुताबिक खतरे से बाहर हैं। छापेमारी अभियान में एसआईटी के टीम लीडर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के अलावा नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार शामिल थे।

 रंगदारी नहीं देने पर की गोली मारी थी. रजौली एसडीपीओ ने नवादा पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया। एसडीपीओ के मुताबिक 22 सितम्बर को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव में एक वृद्ध को गोली मार दी गयी थी। वृद्ध ने थाने में केस किया है।

रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि एसआईटी ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया व घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया। लोन नहीं चुका पाने के कारण उसने रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी। इसी में उसने दहशत के लिए गोली चलायी थी। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- अमन कुमार 

Editor's Picks