बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

GOPALGANJ CRIME : छत्तीसगढ़ से आकर किराए के मकान में रहकर महादेवा गेमिंग एप से लोगों को कर रहे थे साइबर ठगी का धंधा, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

GOPALGANJ CRIME : छत्तीसगढ़ से आकर किराए के मकान में रहकर महादेवा गेमिंग एप से लोगों को कर रहे थे साइबर ठगी का धंधा, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट ओवर ब्रिज के नीचे किराए के मकान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने चार साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास के पुलिस ने देसी कट्टा,जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन,लैपटॉप एक टैब बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशो से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाशो की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के कुवाडी डीह गांव निवासी सुदामा साह के बेटा नन्दकिशोर कुमार, नेता मोड़ हुस्सेपुर निवासी रामाश्रय गोड़ के बेटा विकाश कुमार,लुसही निवासी जयप्रकाश साह के बेटा लखन कुमार और छतीसगढ के दुर्ग जिले के सेक्टर 1 दुर्गा पंडाल के पास वार्ड नं0 41 सड़क नं 3 निवासी मो० इकबाल के बेटा शाहीद हुसैन  के रूप में की गई है।

मामले में बताया गया कि कुचायकोट थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक किराये के मकान में कुछ साइबर बदमाश रह रहे हैं। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देशानुसार  कुचायकोट थाना थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कुचायकोट ओवर ब्रिज के नीचे किराए के मकान में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान साइबर बदमाश नंदकिशोर कुमार, विकास कुमार, लखन कुमार एवं शाहिद हुसैन को गिरफ्त किया गया जिसके पास से एक देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 23 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैब एक पासबुक, एक एटीएम कार्ड एवं दो मोटरसाईकिल बरामद  किया गया।

 वहीं गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ में  महादेवा गेम के माध्यम से पैसा ठगी करने की बात स्वीकार की है। संदर्भ में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष को यह सूचना मिला था कि कुछ व्यक्ति छत्तीसगढ़ से आकर कुचायकोट थाना क्षेत्र में  रह रहे है और महादेवा वेटिंग एप का बेस तैयार कर रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और चार लोगो को पकड़ कर पूछताछ की गई।साथ ही मौके से कई समान बरामद किया गया। 

छत्तीसगढ़ से  हो रहा था ऑपरेट

साथ ही उनसे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि इनका नेटवर्क छत्तीसगढ़ से ऑपरेट किया जा रहा है। वहां से महादेव वेटिंग एप  से लोगो से ठगी करते है और यहां लोगो को कनविंस कर अकाउंट खोलवाते है। उसके लिए कमीशन लेते है। यह एक इनलीगल एप है। पहले से भी कुछ केंद्रीय एजेंसियां काम भी कर रही है।इनमे से कुछ लोगो ने छतिसगढ़ जाकर ट्रेनिंग भी लिया है।

REPORT - MANAN AHMAD


Editor's Picks