LATEST NEWS

Gopalganj crime News: साइबर ठगों का नया तरिका, एटीएम में कार्ड फंसा कर लगा दिया हजारों का चूना

Gopalganj crime News: साइबर ठगों का नया तरिका, एटीएम में कार्ड फंसा कर लगा दिया हजारों का चूना

गोपालगंज- जिले के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपए निकालने गए एक व्यक्ति से 37 हजार रुपए का साइबर अपराधियो ने फ्रॉड कर लिया है। वहीं साइबर अपराधियों के शिकार व्यक्ति ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कार्रवाई है। फिलहाल प्राप्त आवेदन के आधार पर साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर वार्ड नंबर 4 निवासी  रंजित सिंह के रूप में की गई।

पीड़ित व्यक्ति जादोपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गया था लेकिन कुछ लोगों को देखकर वह वापस लौटने लगा तभी एटीएम केबिन से एक व्यक्ति निकला और उसे अपने झांसा में लेकर कहा की पैसा निकालने को कहा जिसके बाद वह दुबारा पैसा निकालने के लिए एटीएम केबिन में घुसा और जैसे ही अपना कार्ड एटीएम मशीन में लगाया वैसे जो एटीएम कार्ड फंस गया। जिससे वह काफी परेशान हो उठा इस दौरा  एटीएम  के ऊपर ही एक हेल्प लाइन लिखा हुआ नंबर देखकर कॉल किया। 

इस दौरान पीड़ित रंजित सिंह ने बताया की एटीएम के ऊपर एक हेल्पलाइन नंबर 85360 24029  लिखा हुआ पाया .जिसपर कॉल किया तो जवाब मिला कि मैं एचडीएफसी बैंक का स्टाफ बोल रहा हूं। आपका एटीएम कार्ड निकाल कर ब्रांच में दे देंगे। आप निश्चिंत रहिए .

उसके बाद कुछ ही देर में उनके  मोबाइल पर तीन बार में 37750 रुपए की निकासी का मैसेज आया इसके बाद जब एटीएम से बाहर निकला और दुबारा गया तो मेरा एटीएम कार्ड मशीन से गायब था। 

उन्होंने बताया की मुझे विश्वास है की उन्हीं लोगो द्वारा एटीएम मशीन में कुछ डाल दिया था जिससे मेरा एटीएम फंस गया ताजा और उसने ही हेल्प लाइन नंबर लिख दिया था।

रिर्पोट-मन्नान अहमद



Editor's Picks