CHAPRA : धन के लालच में आकर अपनी पत्नी संग मिलकर अपने अपहरण की झुठी साजिश रचने के मामले का सारण पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। सारण पुलिस ने अपहृत युवक को गुजरात के जामनगर से सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने अपने ही अपहरण की साज़िश रचने वाले युवक के पास से तीन लाख रुपए नकद सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 21/08/2024 को राजेश कुमार पिता द्वारिका प्रसाद निवासी साहेबगंज बुट्टनबाडी थाना नगर थाना जिला सारण के द्वारा अपने भाई सचिन कुमार उम्र 38 वर्ष का पटना से छपरा आने के क्रम में गरखा थाना क्षेत्र से गुमशुदा होने के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया था। जिस संबंध में गरखा थाना में कांड संख्या 530/24 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी द्वारा मामले के उद्भेदन को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी कैमरे के सुक्ष्म अवलोकन एवं लगातार छापामारी एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस कांड के अपहृत युवक सचिन कुमार को गुजरात के जामनगर से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में अपहृत युवक ने बताया कि वह अपने से गुजरात जाकर छिपकर रह रहे थे।
इस मामले में युवक की पत्नी युवक के सम्पर्क में थी एवं लगातार युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। साथ ही पुलिस के पास आकर अपने पति के अपहरण की बात बताकर पुलिस को गुमराह भी कर रही थी। पुलिस ने युवक के पास से तीन लाख रुपए नकद, सोने जैसा दिखने वाला चौकोर धातु का टुकड़ा 245 ग्राम, डेल कम्पनी का एक लैपटॉप, एक पासपोर्ट एवं बैंक में जमा किए गए पैसों की जमा पर्ची सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट