NALANDA NEWS : रणक्षेत्र में तब्दील हुआ सहकारिता ऑफिस , दो पक्षों में जमकरचले लाठी डंडे , माहुरी पैक्स अध्यक्ष पर मारपीट करने का आरोप

NALANDA NEWS : रणक्षेत्र में तब्दील हुआ सहकारिता ऑफिस , दो प

NALANDA :  बिहार थाना इलाके के सहकारिता ऑफिस में शनिवार की दोहपर करीब आधा घंटा के लिए रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। सिलाव प्रखंड के माहुरी गांव से पैक्स अध्यक्ष के लिए नाम जोड़ाने आए ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के इशारे पर ग्रामीणों को गेट बंद कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया । जिससे 4 लोग जख्मी हो गए । घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंचे बिहार थानाध्यक्ष ने जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष बिगुल सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गए ।  

जख्मी ग्रामीण गुलशन कुमार, गुड्डू सिंह व अन्य ने बताया कि 30 सितंबर तक नाम जोड़वाने की अंतिम तारीख है । इसी कारण करीब एक दर्जन से अधिक लोग माहुरी पैक्स में नाम दर्ज करने के लिए सहकारिता कार्यालय आए थे । वहां पूर्व से बैठे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने गाली गलौज करते हुए गेट बंद कर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे।  

थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि तीन लोगों को थाना लाया गया है । मामले की छानबीन की जा रही है आवेदन मिलने पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी 

Nsmch

REPORT - PRANAY RAJ

Editor's Picks