Murder of love: पुराने प्यार को नहीं भुला पाई पत्नी..प्रेमी से मिलने की तड़प में पति को दी ऐसी सजा,पता चलने पर लोगों के रुह तक कांप गए, इश्क ने कातिल बना दिया...
Murder of love: पति की हत्या कर ड्रम में सिमेंट से शव को जमा देने वाले मुस्कान कांड को लोग भूले भी नहीं थे कि शिवानी कांड ने लोगों को हिला दिया है...

Murder of love: इश्क की एक भयानक कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। इस कहानी में तीन मुख्य पात्र हैं पति, पत्नी और वो...पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का ऐसा हश्र कर दिया कि सुनकर लोगों का रुह कांप गया। मामला बिजनौर का है जहां से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी शिवानी ने अपने पति दीपक की हत्या कर दी। यह हत्या अपने इश्क को पाने और सरकारी नौकरी के लालच में की गई थी।
रेलवे विभाग में तकनीशियन के पद पर तैनात दीपक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी शिवानी ने शुरू में यह दावा किया कि दीपक को हार्ट अटैक आया था। लेकिन जब दीपक के भाई पीयूष ने पुलिस को सूचित किया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो राज खुल गया और रिपोर्ट में गला घोटने से मौत होने की पुष्टि हुई.
रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की तो परत दर परत खुलने लगे और सामने आया कि शिवानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार, शिवानी का उद्देश्य दीपक की सरकारी नौकरी हासिल करना और उसके बाद अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी बिताना था।हालाकि दीपक और शिवानी ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और उनके एक छह महीने का बच्चा भी है. प्रेम विवाह के बावजूद शिवानी अपने पुराने प्यार को भूल नहीं पाई थी और उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।
दीपक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी हत्या अकेले पत्नी ने नहीं, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर की गई है. पुलिस ने शिवानी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में शिवानी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली, लेकिन उसने अपने साथी का नाम बताने से इनकार कर दिया है।
दीपक के परिवार वालों का कहना है कि शिवानी अक्सर ससुराल वालों से विवाद करती थी और उसका व्यवहार ठीक नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवानी ने दीपक को मारने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से भी मदद ली थी।
इसके पहले मुस्कान कांड ने लोगों को हिला दिया था । अब लोग शिवानी कांड की चर्चा कर रहे हैं। मुस्कान कांड के बारे में बता दें यूपी के मेरठ इंदिरानगर के निवासी सौरभ की पत्नी मुस्कान ने तीन मार्च की रात अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश करने के बाद उसके सीने में चाकू घोंप दिया। हत्या के बाद, उन्होंने शव को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े किए। सिर को गर्दन से काटकर अलग किया गया और दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए। कटा हुआ सिर और दोनों हाथ एक बैग में डालकर साहिल अपने घर ले गया। इसके बाद, साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को एक नीला ड्रम खरीदा, जिसमें शव को डालकर सीमेंट और डस्ट का मिश्रण डालकर ठोस कर दिया। चार मार्च की शाम को मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल की यात्रा पर निकल गए।
रिपोर्ट- रितिक कुमार