BN College Bomb Blast: बीएन कॉलेज के छात्र की मौत के बाद भारी बवाल, स्टूडेंटस ने अशोक राजपथ किया जाम, बमबाजी में गई थी जान

पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार को हुई बमबाजी में एक छात्र की मौत के बाद गुरुवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों ने पटना के अशोक राजपथ को जाम कर दिया जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हुआ.

BN College Bomb Blast
BN College Bomb Blast- फोटो : news4nation

BN College Bomb Blast: पटना के बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी के एक छात्र की मौत से गुस्साए छात्रों ने गुरुवार को सड़क जाम कर भारी बवाल काटा. मंगलवार दोपहर हुई बमबाजी में सुधीर पांडेय नामक छात्र घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालांकि बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. बीएन कॉलेज में छात्र को निशाना बनाकर की गई बमबाजी की इस घटना से छात्रों में जोरदार आक्रोश देखा जा रहा है. एक दिन पहले ही छात्रों की भीड़ ने बीएन कॉलेज को बंद कराकर अपना विरोध दर्ज कराया था. वहीं गुरुवार को छात्रों ने पटना के अशोक राजपथ को जाम कर दिया. 


जाम के कारण अशोक राज पथ मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है । पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित छात्रों को समझने के प्रयास में जुटी है. हालांकि छात्र की मौत को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी नहीं होने से छात्रों में जोरदार नाराजगी है. वहीं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लड़कों को सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर खोजबीन की जा रही है.


बताया जा रहा है कि पटना के बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी का कारण छात्रों के समूह में आपसी वर्चस्व की लड़ाई रही. कथित रूप से  मंगलवार की दोपहर सीआईए की परीक्षा के दौरान हॉस्टल के एक गुट के छात्रों ने पहले मारपीट की, फिर बमबाजी कर दी. इसी क्रम में बमबाजी में सुधीर पांडेय घायल हो गया. वो रोहतास जिले के भालुनी का निवासी था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Nsmch
NIHER


परीक्षा के दौरान हुआ झगड़ा 

छात्रों का आरोप था कि शुक्रवार को सीआईए परीक्षा के दौरान क्लास में समाजशास्त्र विषय के छात्र रौनक के साथ मारपीट की गई। इसमें छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। इसका सिर फट गया था। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, इसकी कोई व्यावस्था नहीं की। कॉलेज में कोई भी प्रवेश कर जाता है। आई कार्ड भी जांच नहीं की जाती है। कैंपस में कौन आ रहा है, इसकी जानकारी भी नहीं होती है।


अनिल की रिपोर्ट