Murder Crime: पढ़ाई करने वाली लड़की ने कर दिया बड़ा कांड! जहर बनाकर लोगों का किया शिकार, बॉयफ्रेंड समेत 4 को उतारा मौत के घाट
Murder Crime: ब्राज़ील की एक कानून पढ़ने वाली छात्रा एना पाउला वेलेसो फर्नांडिज पर पांच महीनों के भीतर चार लोगों को मारने का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय पुलिस और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है क्योंकि आरोपी छात्रा

Murder Crime: ब्राज़ील की एक कानून पढ़ने वाली छात्रा एना पाउला वेलेसो फर्नांडिज पर पांच महीनों के भीतर चार लोगों को मारने का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय पुलिस और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है क्योंकि आरोपी छात्रा के तौर-तरीके और उसकी शातिराना हरकतें बेहद चौंकाने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि उसने पहले जहर के असर को जानने के लिए चूहे मारने वाली दवा को कुत्तों पर टेस्ट किया और जब उसे भरोसा हुआ कि दवा खतरनाक है तो उसने मनुष्यों के खिलाफ वारदातें शुरू कर दीं।
किन लोगों की हुई मौत और क्या तरीका था
प्राथमिक खुलासे के अनुसार पहली हत्या जनवरी में हुई जब एक बुजुर्ग व्यक्ति को जहर दिया गया। उसी साल अप्रैल से संबंधित मामलों में दो और संदिग्ध जहरीली मौतें हुईं, जिनमें एक घटना में पीड़ित महिला के साथ एना की मुलाकात डेटिंग एप पर हुई थी। एक और मामला तब उजाग्र हुआ जब एक शख्स की मौत के पीछे उसकी बेटी और एना का संबंध पाया गया। चौथा शिकार एना का पूर्व प्रेमी था, जिसको कथित तौर पर मिल्कशेक में जहर मिलाकर मार दिया गया। पुलिस ने कहा है कि इन वारदातों में आरोपी ने लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें मृत्युदायी पदार्थ खिलाया।
सहयोगी और गिरफ्तारी
जांच में सामने आया कि एना को उसकी जुड़वा बहन और एक अन्य महिला ने मदद भी की। पुलिस ने एना और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के घर से चूहे मारने वाली प्रतिबंधित दवाइयां और अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। अधिकारी इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और अभी कोर्ट में आरोप तय होने बाकी हैं। स्थानीय जांच एजेंसियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पर कोई पश्चाताप का भाव नहीं दिखा और वह भविष्य में और अपराध करने की क्षमता रखती थी, इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में रखा है।