Bihar love affair murder case: टीचर का पुलिसवाली से था संबंध, पर उसे चाहता था कोई और, लव अफेयर में मर्डर की गजब कहानी, सीबीआई ने बिहार की इस महिला दारोगा को किया गिरफ्तार

Bihar love affair murder case: शिक्षक के एक साल पुराने अपहरण मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। ....

CBI arrests Bihar female cop in shocking love affair murder
सीबीआई ने बिहार की इस महिला दारोगा को किया गिरफ्तार- फोटो : X

Bihar love affair murder case: शिक्षक के एक साल पुराने अपहरण मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को इस हाई-प्रोफाइल केस में महिला दारोगा अंजली कुमारी को गिरफ्तार किया। यह वही मामला है जिसमें शिक्षक 13 जुलाई 2023 को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे और फिर कभी लौटकर नहीं आए। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के कोल्हरामपुर गांव निवासी कमलेश राय के अचानक गायब होने के बाद परिजन ने बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने पटना हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 28 फरवरी 2024 को जांच शुरू की थी।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, अरेस्ट की गई महिला दारोगा और कमलेश राय के बीच कथित प्रेम-प्रसंग सामने आया है। वहीं, 10 दिन पहले बक्सर से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था, जो कथित रूप से दारोगा से प्रेम करता था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि त्रिकोणीय लव अफेयर में शिक्षक को अगवा कर मर्डर किया गया हो, हालांकि अभी तक हत्या के ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं।

दारोगा अंजली कुमारी 2019 बैच की हैं और लखीसराय जिले में पदस्थ हैं। सीबीआई ने प्रारंभिक तकनीकी सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है। बिहार-झारखंड संयुक्त निदेशक राजीव रंजन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एजेंसी अब उन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ करेगी।

जांच के दौरान सीबीआई ने धमकी भरे कई ऑडियो क्लिप जब्त किए हैं। मृतक शिक्षक कमलेश राय आरा शहर में कोचिंग पढ़ाते थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे। एक साल पहले रेलवे ट्रैक पर मिला एक शव मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद नहीं कर पाया, क्योंकि परिजन ने इसे पहचानने से इनकार कर दिया।

इस घटना ने भोजपुर में कानून और व्यवस्था के पैमाने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सीबीआई का ध्यान त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग और फॉरेंसिक सबूतों पर है, ताकि असली सच उजागर हो और अपराधियों को सख्त सजा मिल सके। मामला अब पूरी तरह से वैज्ञानिक जांच और साक्ष्यों की कसौटी पर टिका हुआ है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार