Bihar Crime News: बिहार में सबेरे सबेरे हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, अपराधी घायल, पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

Bihar Crime News: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब पुलिस बदमाशों को बख्सने में मूड में नहीं है। ...

Chapra Half Encounter
सबेरे सबेरे हत्यारे का हाफ एनकाउंटर- फोटो : social Media

Bihar Crime News: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब पुलिस बदमाशों को बख्सने में मूड में नहीं है। इसी क्रम में छपरा जिले में अपराध और कानून के बीच टकराव ने रविवार की सुबह नाटकीय रूप ले लिया। मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस और हत्यारे शिकारी राय के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकारी राय लंबे समय से हत्या, लूट और अन्य संगीन वारदातों में शामिल था और कई दिनों से वांटेड था। रविवार को पुलिस लाइन के पास हुई हत्या की घटना में भी उसका नाम सामने आया था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम जब छापेमारी के लिए निकल रही थी, तो शिकारी राय ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शिकारी राय को हाफ एनकाउंटर कर घायल कर दिया। इस मुठभेड़ में एसआई सुमंत कुमार भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना स्थल से पुलिस ने दो पिस्टल और तीन मैग्जीन बरामद किए हैं, जो अपराधियों के हाथ में किसी भी बड़े वारदात को अंजाम देने की क्षमता रखते थे। स्थानीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकारी राय और उसके साथियों ने पुलिस लाइन के सामने एक युवक को गोली मारकर घायल किया था, जिससे पुलिस के लिए इन आरोपियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो गया था।

शिकारी राय को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसकी पूरी हिस्ट्री और अन्य अपराधों में शामिल साथी अपराधियों की पहचान करने में लगी हुई है। इस हाफ एनकाउंटर ने अपराधियों और पुलिस के बीच चल रहे जंग की एक बार फिर से तस्वीर साफ कर दी है। घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जबकि पुलिस ने कहा है कि कानून के शिकंजे में अपराधियों को जल्द ही लाया जाएगा।