LATEST NEWS

School Van And Dumper Collide: छपरा में डंपर ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल, परिजनों में आक्रोश

School Van And Dumper Collide: सारण जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। स्कूल की वैन को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

School Van And Dumper Collide
5 बच्चे गंभीर रूप से घायल- फोटो : Reporter

School Van And Dumper Collide: बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।  स्कूल की वैन को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, डीएवी स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन जब अनंतपुर गांव के पास एक बच्चे को लेने के लिए रुकी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर में वैन में बैठे गोलू कुमार, आशीष कुमार, मुस्कान कुमारी, सनोज कुमार और रेहाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाया और सदर अस्पताल, छपरा ले जाया गया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर अर्जुन कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गोलू कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन से डंपर चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के बाद घायल बच्चों के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से डंपर चालक पर सख्त कार्रवाई और बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की मांग की है।

रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह

Editor's Picks