LATEST NEWS

Idol Immersion Violence: सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प , युवक को चाकू मारकर किया जख्मी

सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। विवाद को रोकने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के प्रयास के बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। आगे पढ़िए

 Idol Immersion Violence
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प- फोटो : social Media

Idol Immersion Violence: सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें एक युवक चाकू से बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान कोईली गांव निवासी नितिश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया।

पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना शाम तकरीबन आठ बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई। विवाद को रोकने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के प्रयास के बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें नितिश नामक युवक चाकू लगने से घायल हो गया।

हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, डीएसपी रामाकृष्णा, सदर एसडीओ संजीव कुमार, सीओ अमरदीप कुमार और बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया।

चाकूबाजी के कारण भगदड़ की स्थिति में भी पुलिस ने हमलावर को अपनी हिरासत में ले लिया और घायल युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। 

Editor's Picks