LATEST NEWS

BIHAR CRIME - हथियार के बल पर लूटी गई सीएनजी टेंम्पु और मोबाइल बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

BIHAR CRIME - पटना के बाढ़ में बीते सप्ताह ऑटो लूट कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में लूटी गई ऑटो को भी बरामद कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 BIHAR CRIME - हथियार के बल पर लूटी गई सीएनजी टेंम्पु और मोबाइल बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार
छह लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- फोटो : रविशंकर कुमार

BADH/PATNA -बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना अंतर्गत मरांची गांव के पास 30 जनवरी को हुई सीएनजी टेंम्पु लूट मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है और मामले में संलिप्त छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूट की सीएनजी टेंम्पू और मोबाइल को बरामद किया गया है।

बाढ़ एएसपी-1 राकेश कुमार ने बताया कि तीन लोग मिलकर सरमेरा बस स्टैंड से हाथीदह जाने के लिए सीएनजी टेंम्पु किराए पर बुक किया। तीनों ने मिलकर एक और युवक को कॉल कर सरमेरा ए 1 जिम के पास सीएनजी टेंपो में बैठा लिया। जिसके बाद मोकामा न्यू फोरलेन पर पेशाब करने के बहाने सीएनजी टेंपो को रुकवाया गया। जिसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर चालक से सीएनजी टेंपो, मोबाइल और रुपए की लूट कर ली गई। 

कार्रवाई के लिए बनी पुलिस टीम

मोकामा थाना अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। लूटी गई सीएनजी टेंपो को मोकामा बेगूसराय जीरो माइल मुख्य सड़क पर एस॰ सी॰ आई॰ थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज से बरामद किया गया है। वहीं टेंपो खरीदने वाले दो व्यक्ति गुलशन कुमार और अविनाश कुमार उर्फ रामयस को गिरफ्तार किया गया है। 

घटना में शामिल चारों आरोपी  कन्हैया कुमार, अखिलेश कुमार, रुपेश कुमार, और गुलशन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में प्रयोग किए गए पिस्तौल  बरामद नहीं हुई है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।

Editor's Picks