Looteri Dulhan: ‘लुटेरी दुल्हन’ का विवाद, शादी के एक दिन बाद 1.89 लाख लेकर भागी, दूल्हा पैसे वापस मांग रहा
Looteri Dulhan: शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाली दुल्हन का भंडाफोड़ हुआ है. ये लोगों का फायदा उठाकर उनसे लाखों की ठगी करती है.

Looteri Dulhan: एक बिलकुल अलग तरह की शादी की खबर सामने आई है। मनीष जैन नामक युवक ने 1 लाख 89 हजार रुपये देकर शादी की थी, लेकिन जैसे ही वह काम पर गया, दुल्हन अनसुइया भुई ने घर से नकद राशि उठाकर छत के रास्ते भागने की कोशिश की।
भागते हुए उसे पड़ोसी ने पकड़ लिया और शोर मचाया। पूछताछ पर दुल्हन ने कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती थी और कुछ दिन अपने मायके में रहना चाहती थी। मनीष जैन ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन अंततः दूल्हे ने उसे छोड़ दिया।मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से अलग तरह की शादी की खबर सामने आई है।
मनीष ने बताया कि शादी कराने में उसके दोस्त मनोहर और रामस्वरूप लोधी ने मदद की और दुल्हन के परिवार से 1.80 लाख रुपए लिए थे। शादी 11 सितंबर को टीकमगढ़ में कुण्डेश्वर मंदिर में संपन्न हुई थी।
अब दूल्हा अपने पैसे वापस लेने की मांग कर रहा है। मनीष जैन ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है और चाहते हैं कि उनके द्वारा दिए गए रुपये लौटाए जाएँ।
यह मामला टीकमगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें शादी, धोखाधड़ी और पैसों का विवाद सभी घटकों का संगम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।