Crime in Bihar: नवादा के कपड़ा शोरूम में शातिर ठगों ने किया बड़ा कांड, सेल्समैन के सामने से गायब किया हजारों रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नवादा में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कपड़ा दुकान में सेल्समैन को बड़े ही शातिराना तरीके से उलझाकर उसके सामने से हजारों रुपए लेकर ठग गायब हो गए. वहीं पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है.

crime in nawada

Crime in Bihar: नवादा शहर के एक कपड़ा शोरूम में तीन ठगों ने चालाकी से हजारों रुपए की ठगी कर ली. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे तीनों ने सेल्समैन को चकमा दिया। कैमरा में दिख जाता है कि तीन लोग जो है वह कपड़ा के लिए लगातार कभी इधर कभी उधर कपड़ा को फेंकते हुए नजर आते हैं और कभी सेल्समैन से वह उनके दिमाग को कन्वर्ट करते हुए भी नजर आते हैं जिसके कारण सेल्समैन कुछ समझ नहीं पाया और इन लोगों की झांसा में आ गया. झांसा में आने के बाद आराम से चोरों के द्वारा बहुत ही चालाकी से रुपया गिरने के नाम पर अपने गमछा में रुपया को लेता और फिर दूसरे व्यक्ति गमछा से पैसा निकाल कर अपनी पॉकेट में रख लेते हैं. सेल्समैन को भी कुछ समझ में नहीं आता है।

 ठगों ने 21,600 रुपए की खरीदारी की। पैसे चुकाते समय एक ठग ने पहले पूरी रकम गिनकर दी। फिर दूसरे ने पैसे दोबारा गिनने की बात कही। इस दौरान एक ठग सेल्समैन का ध्यान भटकाने के लिए कभी कपड़े फेंकता, कभी बेल्ट दिखाता और बातों में उलझाता रहा। अंत में गमछा कंधे पर रखकर सिर्फ 1,600 रुपए वापस किए और 20,000 रुपए अपने पास रख लिए। इसके बाद कपड़े लेकर तीनों फरार हो गए।

दुकान के मालिक सुमित अग्रवाल ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई इन ठगों को पहचानता है तो तुरंत नगर थाने को सूचित करे।

Nsmch

अमन के रिपोर्ट