Bihar Crime: दहेज की वेदी पर चढ़ी एक और अमिशा, 50 लाख के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट ने खोला राज

Bihar Crime: महज 17 दिन के मासूम की मां और एक तीन साल की बच्ची की ममता को दरकिनार कर, एक विवाहिता को मौत की नींद सुला दिया गया।..

Darbhanga Another Anisha climbed the altar of dowry
दहेज की वेदी पर चढ़ी एक और अमिशा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लहरीसागर में खाकी और खूनी रिश्तों के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। महज 17 दिन के मासूम की मां और एक तीन साल की बच्ची की ममता को दरकिनार कर, एक विवाहिता को मौत की नींद सुला दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, लहरीसागर (वार्ड संख्या-16) में अमिशा कुमारी नामक महिला का शव उसके घर के फर्श पर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके में कोहराम मच गया। समस्तीपुर के निवासी और अमिशा के भाई रौशन कुमार ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रौशन का कहना है कि 26 जनवरी की सुबह उन्हें बहन की मौत की इत्तला मिली, जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो अनिशा बेजान हालत में जमीन पर पड़ी थी।

साजिश, प्रताड़ना और 50 लाख की 'रकम'

मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि नवंबर 2021 में बड़ी हसरतों के साथ अनिशा की शादी राजन कुमार के साथ की गई थी। हैसियत के मुताबिक दान-दक्षिणा भी दी गई, लेकिन ससुराल वालों की हवस कम नहीं हुई। आरोप है कि पति राजन कुमार, ससुर चंद्र प्रकाश सिंह और सास रंजना सिंह लगातार 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। रौशन के मुताबिक, इस खूनी साजिश में ननद मिनी कुमारी भी शामिल थी। कई बार पंचायत और समझौता भी हुआ, लेकिन लालच के आगे सारे रिश्ते बौने साबित हुए।

सुसाइड नोट: मरने से पहले लिखी जुल्म की दास्तान

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा खुलासा मृतका की बड़ी बहन बिट्टू कुमारी ने किया। छानबीन के दौरान मृतका की कपड़े की जेब से एक हाथ से लिखा हुआ पत्र सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस खत में अनिशा ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति और सास-ससुर को ठहराया है। पुलिस ने इस दस्तावेज को कब्जे में ले लिया है, जो अब इस हत्याकांड में सबसे अहम सुबूत माना जा रहा है।

मासूमों के सिर से उठा मां का साया

इस वारदात ने न केवल एक जिंदगी छीनी, बल्कि दो मासूमों को अनाथ कर दिया। एक ओर 3 साल की नन्हीं बेटी 'पीहू' है, तो दूसरी ओर महज 17 दिन का नवजात बेटा, जिसे शायद यह भी नहीं पता कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है।