Bihar Crime:दूसरे निकाह की आग में जला सनकी पिता, बाप ने ख़ून से लिखी दहशत! डेढ़ साल के मासूम को उतारा मौत के घाट

Bihar Crime:फजला गांव में एक बाप ऐसा हैवान बन बैठा, जिसने अपनी पत्नी के दूसरे विवाह के ग़ुस्से और नफ़रत में अपने ही डेढ़ वर्षीय इकलौते बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।

Darbhanga Father Kills 18 Month Old Son
दूसरे निकाह की आग में जला सनकी पिता- फोटो : reporter

Bihar Crime:सनसनीखेज़ वारदात ने इंसानियत को कटघरे में खड़ा कर दिया है। फजला गांव में एक बाप ऐसा हैवान बन बैठा, जिसने अपनी पत्नी के दूसरे विवाह के ग़ुस्से और नफ़रत में अपने ही डेढ़ वर्षीय इकलौते बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात न सिर्फ़ दिल दहला देने वाली है, बल्कि रिश्तों की उस स्याह तस्वीर को उजागर करती है, जहां बदले की आग में मासूम की सांसें छीन ली गईं। घटना दरभंगा ज़िले के भालपट्टी थाना क्षेत्र की है।

आरोपी की पहचान चंदन सहनी के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि वहीं उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर किसी और से निकाह कर लिया। इसी ज़ख़्मी दिल और सनकी सोच के साथ चंदन सोमवार को गांव लौटा। गांव आते ही उसने अपने डेढ़ साल के बेटे राघव कुमार को गोद में उठाया और गांव से सटे खेत की ओर निकल पड़ा। खेत में जेसीबी से खुदे पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचकर उसने मासूम को मुंह के बल पानी में तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी नन्ही सांसें हमेशा के लिए थम नहीं गईं।

कत्ल को अंजाम देने के बाद आरोपी बेखौफ घर लौट आया। जब परिजनों ने बच्चे के बारे में पूछा तो पहले उसने झूठ बोला कि बच्चा घर में सो रहा है। लेकिन जब तलाश शुरू हुई और मासूम नहीं मिला, तो शक की सुई उसी पर टिक गई। ग्रामीणों के दबाव में आरोपी की घबराहट बढ़ी और खोजबीन के दौरान गड्ढे के पास बच्चे के कपड़े व सामान मिले। गड्ढे में तलाश करने पर मासूम का शव बरामद होते ही कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने गुस्से में आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। भालपट्टी थानाध्यक्ष धर्मानंद कुमार दारोगा ज्योति कुमारी के साथ दल-बल सहित पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।

घटना के बाद मृतक के दादा रामसोगारथ सहनी और दादी सरस्वती देवी बदहवाश हैं। उनकी चीखें गांव की गलियों में गूंज रही हैं कि वह हमें मार देता, लेकिन इस मासूम ने उसका क्या बिगाड़ा था?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक तनाव और ग़ुस्से में था और उसी फ्रस्ट्रेशन में उसने यह जघन्य अपराध किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और गांव में सन्नाटा पसरा है। हर कोई बस यही कह रहा है अगर बाप ही कातिल बन जाए, तो मासूम कहां जाए?

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर