Bihar Crime News: भक्ति की आड़ में हवस का खेल , कथावाचक ने ढाया किशोरी पर जुल्म, केस दर्ज
Bihar Crime News: एक तरफ भक्त जहाँ श्रद्धा के फूल चढ़ा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मंदिर के कथावाचक श्रवण दास जी महाराज भक्ति के लबादे में हवस का घिनौना खेल खेल रहे थे।
Bihar Crime News: एक तरफ भक्त जहाँ श्रद्धा के फूल चढ़ा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मंदिर के कथावाचक श्रवण दास जी महाराज भक्ति के लबादे में हवस का घिनौना खेल खेल रहे थे। एक मासूम किशोरी, जो बाबा के प्रवचनों को सत्य का मार्ग समझती थी, उसे ही इस दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।धर्म और आस्था की नगरी दरभंगा के लहेरियासराय से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने रूह को कपा दिया है।
पीड़िता की माँ द्वारा महिला थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, इस काली कहानी की शुरुआत एक धार्मिक आयोजन से हुई। आरोपी श्रवण दास ने चालाकी से परिवार का मोबाइल नंबर हासिल किया और धीरे-धीरे घर में अपनी पैठ बना ली। शर्मनाक पहलू यह है कि 12 मार्च 2024 को जब घर सूना था, तब इस 'पाखंडी' ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
आवेदन में लगाए गए आरोप किसी फिल्मी पटकथा से कम खौफनाक नहीं हैं, मजबूरी का फायदा: आरोपी बार-बार किशोरी का जिस्मानी शोषण करता रहा। दरिंदगी के कारण मासूम गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसका गर्भपात करा दिया।
मामला जब 'मौनी बाबा' तक पहुँचा, तो उन्होंने न्याय दिलाने के बजाय मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। आरोप है कि दबाव बढ़ने पर आनन-फानन में दिखावे की शादी कराई गई और अब 'मुंह बंद' रखने के लिए रुपयों का लालच दिया जा रहा है।
महिला थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन केस दर्ज कर लिया है। महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम पीड़िता का बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाने में लग गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो जुबान 'कथा' बांचती थी, वह इतनी जहरीली और फरेबी निकलेगी, इसका अंदाजा किसी को न था।
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून के हाथ लंबे हैं और साधु के वेश में छिपे इस शैतान को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।