Darbhanga Crime: डीएमसीएच से पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, खिड़की तोड़ भागा बंदी, पुलिस महकमे में हड़कंप

Darbhanga Crime: उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।...

Prisoner escaped from DMCH
पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार- फोटो : Reporter

Darbhanga Crime: उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) से रविवार की देर शाम एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह घटना अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू की है, जहां बेनीपुर निवासी सूरज कुमार झा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।फरार हुआ कैदी सूरज कुमार झा चोरी के आरोप में बेनीपुर मंडल उपकारा में बंद था। जेल प्रशासन के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और इसी कारण उसे विशेष निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कैदी को 19 अप्रैल को दो अन्य सिपाहियों के साथ अस्पताल लाया गया था। रविवार को बंदी ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई।सुरक्षा के मद्देनज़र उसके एक हाथ में हथकड़ी भी लगी हुई थी, लेकिन बाथरूम ले जाने के दौरान उसने मौके का फायदा उठाते हुए बाथरूम की खिड़की का ग्रिल तोड़ दिया और फरार हो गया।

जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया, तो सिपाहियों को शक हुआ और तलाश शुरू हुई। तब जाकर पुलिस को उसकी फरारी का पता चला।मौके पर मौजूद सिपाही प्रह्लाद कुमार ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस टीमें फरार कैदी की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं।

Nsmch

वहीं, इस मामले को लेकर जेल प्रशासन और अस्पताल प्रशासन दोनों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।इस घटना से DMCH की सुरक्षा व्यवस्था और बंदी निगरानी प्रणाली की पोल खुल गई है। यह सवाल भी उठ रहे हैं कि एक मानसिक रूप से बीमार कैदी को बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम के अस्पताल में कैसे रखा गया और पुलिस की निगरानी में भी वह भागने में सफल कैसे हुआ?

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर


Editor's Picks