Bihar Crime: रीलों की रौशनी बुझी, कमरे में मिली लाश, गले के निशान और बंधे पांव से हुआ जुर्म का खुलासा

Bihar Crime: एक ज़िंदादिल महिला की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहशत और सवालों के हवाले कर दिया है।...

Darbhanga Reels Fade to Death Body Found
रीलों की रौशनी बुझी- फोटो : reporter

Bihar Crime:एक ज़िंदादिल महिला की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहशत और सवालों के हवाले कर दिया है। दरभंगा ज़िले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता पंचायत के भजौड़ा गांव में 26 वर्षीय विवाहिता पूनम देवी की लाश घर के भीतर बिस्तर पर मिलने से सनसनी फैल गई। पहली नज़र में यह मामला सामान्य नहीं लग रहा गले पर काला निशान, पैर बंधे होने की बातें सामने आई हैं। परिजनों ने सीधे-सीधे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल पर तफ्तीश कर रही है।

पूनम देवी की शादी वर्ष 2016 में भजौड़ा गांव निवासी संतोष सहनी से हुई थी। पति संतोष सहनी रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली में रहकर कोठी में खाना बनाने का काम करता है। घर में पूनम अपने दो मासूम बेटों 8 वर्षीय पूरब और 7 वर्षीय सम्राट कुमार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि पति के बाहर रहने के दौरान ही यह संदिग्ध वारदात हुई।

मृतका की भाभी रंगीला देवी का कहना है कि पूनम जिंदादिल और बेख़ौफ़ मिज़ाज की थी। वह सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, हंसती-खेलती थी और ज़िंदगी को खुलकर जी रही थी। जो लड़की कल तक हमारे साथ रील बना रही थी, वो आज इस तरह मरी मिले यह यक़ीन करना मुश्किल है। ये खुद जान देने वाली नहीं थी, भाभी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूनम को मार दिया गया है।

वहीं मृतका की चाची रेणु देवी ने आरोपों को और संगीन बना दिया। उनके मुताबिक, पूनम रील बनाकर आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रही थी, जिसको लेकर पति से अक्सर विवाद होता था। चाची का दावा है कि इसी बात से खफा होकर सास और ननद ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे ससुराल पक्ष को हिरासत में ले लिया है, जिससे शक की सुई और तेज़ हो गई है।

इधर सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन गले के निशान और अन्य पहलुओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता,” उन्होंने कहा। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

अब सवाल यह है क्या रील बनाने का सपना पूनम की मौत की वजह बना, या फिर घर की चारदीवारी के भीतर कोई जुर्म अंजाम दिया गया? जवाब पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही सामने आएगा, मगर फिलहाल पूनम की मौत एक खुली जुर्म-फाइल बन चुकी है।

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर