Bihar Crime: होमगार्ड बहाली में सनसनीखेज फर्जीवाड़ा , फिजिकल टेस्ट में 'नकली अभ्यर्थी' ने मारी बाजी,खुलासे के बाद हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Darbhanga Sensational fraud in Home Guard recruitment
होमगार्ड बहाली में सनसनीखेज फर्जीवाड़ा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरभंगा के नेहरू स्टेडियम परिसर में चल रही फिजिकल और योग्यता जांच परीक्षा के दौरान विद्यासागर कुमार नामक अभ्यर्थी के स्थान पर विकास कुमार नाम का युवक फिजिकल टेस्ट में शामिल हुआ और सभी परीक्षाएं पास भी कर लीं।

सूत्रों के मुताबिक, बिब नंबर 0539 पहने विकास कुमार ने दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे सभी फिजिकल टेस्ट पास कर लिए। लेकिन फिजिकल परीक्षा पूरी होते ही वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद असली अभ्यर्थी विद्यासागर कुमार बायोमीट्रिक जांच के लिए खुद उपस्थित हुआ, जिससे पोल खुल गई।जांच में पुष्टि हुई कि विद्यासागर ने अपने स्थान पर किसी और को फिजिकल में बैठाया था। SDPO अमित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्यासागर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फर्जी परीक्षा देने वाला विकास कुमार फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नेहरू स्टेडियम परिसर में चल रही इस बहाली प्रक्रिया में इतनी बड़ी चूक ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कैसे बायोमीट्रिक से पहले कोई फिजिकल परीक्षा पास कर सकता है? क्या परीक्षा प्रक्रिया में कोई अंदरूनी मिलीभगत है?अब पुलिस की फिजिकल तेज़ है, तलाश जारी है उस नकली बहादुर की जिसने सिस्टम को चकमा देने की कोशिश की।

Nsmch

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर