Bride Kidnapped: दरभंगा में दुल्हन का सनसनीखेज अपहरण, दूल्हे के सामने प्रेमी ने बंदूक तानकर उठा लिया नई-नवेली बहू!

Bride Kidnapped: दूल्हे के सामने ही बंदूक की नोक पर नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया गया।

Bride Kidnapped
दूल्हे के सामने प्रेमी ने बंदूक तानकर उठा लिया नई-नवेली बहू!- फोटो : Hiresh Kumar

Bride Kidnapped: दरभंगा जिले में प्रेमी ने एक बार फिर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। इस बार बदमाशों ने एक नई-नवेली दुल्हन को निशाना बनाया और दूल्हे के सामने ही बंदूक की नोक पर उसका अपहरण कर लिया। यह दिल दहलाने वाली घटना साकेतपुर थाना क्षेत्र के मुहतरिया पुल के पास हुई, जिसने दूल्हा-दुल्हन के परिवार को सदमे में डाल दिया है।

25 अप्रैल को गंगापुर गाँव में माला कुमारी की शादी संजय राम के साथ धूमधाम से हुई थी। अगले दिन, 26 अप्रैल को माला अपने मायके से ससुराल घनश्यामपुर के लिए निकली थीं। लेकिन रास्ते में चार बाइकों पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। मुहतरिया पुल के पास बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर माला को जबरन खींच लिया और बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर की तो दूल्हे संजय की जान ले लेंगे।

दूल्हा संजय राम ने कहा कि हम शादी के बाद विदाई करके ससुराल लौट रहे थे। अचानक 4-5 बदमाश बंदूक लेकर आए, हमें डराया-धमकाया और मेरी पत्नी को जबरन ले गए।" दूल्हे के पिता भगलू राम ने भी दुख जताते हुए कहा, "25 तारीख को हमने बेटे की शादी की थी। अगले दिन लौटते वक्त बदमाशों ने बंदूक दिखाकर हमारी बहू को छीन लिया।

Nsmch

इस सनसनीखेज वारदात के बाद माला और संजय के परिवार सदमे में हैं। पीड़ित पक्ष ने साकेतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन बदमाशों की धमकी के चलते परिवार डर के साये में जी रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है।



Editor's Picks