Chaitanyanand arreted:17 छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला डर्टी बाबा गिरफ्तार, छिपा था होटल में… बड़ा कांडी निकला पार्थसारथी

छात्राओं का कहना है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उनसे उनके बॉयफ्रेंड के साथ यौन संबंधों और कंडोम के इस्तेमाल के बारे में पूछता था। ...

Chaitanyanand arreted
17 छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला डर्टी बाबा गिरफ्तार- फोटो : social Media

Chaitanyanand arreted: दिल्ली पुलिस ने वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च के प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को ताजगंज इलाके के फतेहाबाद रोड स्थित होटल से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 17 पीजी डिप्लोमा कर रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का आरोप है।

पुलिस ने शनिवार रात करीब तीन बजे होटल में छापा मारा और करीब 15 मिनट तक आरोपी से पूछताछ की। होटल रजिस्टर की जांच में पाया गया कि चैतन्यानंद शनिवार शाम चार बजे होटल में पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें वहां से अपने साथ ले लिया। आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था और बुधवार को उसकी लोकेशन आगरा में मिली थी।

छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने उन्हें लगातार परेशान किया। कुछ छात्राओं का कहना है कि उन्होंने संस्थान में आठ महीने पढ़ाई की, लेकिन बाबा की हरकतों के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। आरोपी क्लास खत्म होने के बाद छात्राओं को अपने ऑफिस में बुलाता और अश्लील मैसेज, गलत तरीके से टच करने की कोशिश करता। छात्राओं का कहना है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उनसे उनके बॉयफ्रेंड के साथ यौन संबंधों और कंडोम के इस्तेमाल के बारे में पूछता था।  विरोध करने पर वह धमकाता और डराता भी था।

एफआईआर में बताया गया है कि आरोपी छात्राओं को हॉस्टल में अकेला रखने पर मजबूर करता था, उनका मोबाइल फोन छीन लेता था और रात में कॉल करके परेशान करता था। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ फैकल्टी सदस्य भी इस मामले में संलिप्त हो सकते हैं।यह पहली बार नहीं है जब स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप लगे हैं. पहले छेड़छाड़ की शिकायतें 2009 और 2016 में दर्ज की गई थीं।

संस्थान श्रृंगेरी पीठ के अधीन चलता है और चैतन्यानंद को प्रबंधक नियुक्त किया गया था। एफआईआर के बाद उसे पद से हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है।