LATEST NEWS

DOUBLE MURDER IN PATNA - पटना में डबल मर्डर, पैसों के लेनदेन के विवाद में युवकों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में मची सनसनी

राजधानी पटना में मंगलवार का दिन पुलिस के लिए टेंशन देनेवाला रहा। जहां बाढ़ में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है। वहीं दूसरी तरफ देर शाम पटना में फिर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

DOUBLE MURDER IN PATNA - पटना में डबल मर्डर, पैसों के लेनदेन के विवाद में युवकों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में मची सनसनी
पटना में डबल मर्डर- फोटो : रजनीश

PATNA - राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  मृतकों की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। मृतकों की पहचान बेतिया जिले के नौतन थाना निवासी आनंद कुमार और नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग, एसडीपीओ 2 पंकज कुमार , शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष मुन्ना दास और दनियावां थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में मृतकों के बीच पैसों के विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

दोनों को मारी तीन-तीन गोलियां

वहीं इस संदर्भ में पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि आज सुबह लगभग 11 बजे शाहजहांपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सरथुआ गांव के पास ग्रामीण रास्ते पर दो व्यक्तियों के शव पड़े हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि दो युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है।FSL की टीम को सूचित किया गया है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से छह खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों का किसी बात को लेकर पैसों का विवाद हुआ था जिसमें इनलोगों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके चलते गोलीबारी हुई और इन दोनों की हत्या की गई। दोनों को तीन तीन गोलियां मारी गई है।

 मृतकों के अपराधिक गतिविधि में शामिल होने की संभावना

दोनों की बॉडी लगभग 100 मीटर की दूरी पर था ऐसा मालूम होता है ये लोग वाहन से जा रहे थे। पुलिस को आशंका है कि मृतक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे, क्योंकि मृतक के पास से मिली मोबाइल नोट में काफी मात्रा में नकदी के लेनदेन और हथियार के साथ का फोटो दिख रहे हैं। हालांकि, अभी जांच चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks