Bihar News : मुंगेर सदर अस्पताल में नर्स और वार्ड बॉय की कमी पर भड़के डिप्टी सुपरिटेंडेंट, कहा डीएम से करेंगे शिकायत- बंद कर दें हॉस्पिटल या 33 नर्सों को करें वापस

Bihar News : मुंगेर सदर अस्पताल में नर्स और वार्ड बॉय की कमी

Munger : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुंगेर सदर अस्पताल में 32 करोड़ की लागत से चमचमाता चार तल्ला बिल्डिंग तो बना दिया जिसे देख एक बार लोग जरूर सोचते है कि अब यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी । पर इलाज कराने आए मरीज और उसके परिजन उस समय हैरान हो जाते है जब उन्हें पता चलता है कि यहां नर्सों और वार्ड बॉय की घोर कमी है । और इस कमी के कारण मरीजों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने वाला कोई नहीं मिलता है। अगर आप किसी एक्सीडेंट या इस बीमारी से ग्रस्त है जिससे आप चल फिर नहीं सकते तो आप अपने साथ कम से कम चार से पांच लोगों को ले कर जरूर आएं। नहीं तो आपको स्टैचर या व्हील चेयर पर बिठा जांच करवाने या एक वार्ड से दूसरे वार्ड ले जाने वाला कोई नहीं मिलेगा । 

ऐसा ही एक मामला तब सामने आए जब प्रसव पीड़ा से परेशान मोगल बाजार निवासी एक महिला भारती कुमारी को परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया। जहां से उसे प्रसव वार्ड में रेफर किया गया । महिला चल नहीं पा रही थी तो उसके स्टैचर के माध्यम से ले जाना था । पर वहां कोई भी वार्ड बॉय नहीं होने के कारण चार पांच परिजन जिसमें महिला भी शामिल थी के द्वारा खुद महिला को स्टैचर पर लाद उसे किसी तरह इमरजेंसी वार्ड से उतार रोड क्रॉस करवा प्रसव वार्ड तक ले जाया गया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे परिजनों के द्वारा खुद स्टैचर खींच मरीज को ले जाया जा रहा है । 

जब इस मामले में सदर अस्पताल के नव पदस्थापित उपाधीक्षक डॉ राम प्रवेश से पूछा गया तो उनका जवाब ही कुछ और मिला। उन्होंने कहा कि यहां 33 नर्सों को पदस्थापना तोड़ दिया गया है । जिससे नर्सों की काफी कमी है । वार्ड बॉय है नहीं । सरकार स्तर से अगर बहाल होता है तो ठीक है नहीं तो लोकल स्तर पर वार्ड बॉय की व्यवस्था की जाएगी। अभी हम अस्पताल के मेरिट और खामियों का आकलन कर रहे है। साथ ही कहा कि वे सिविल सर्जन और डीएम को मिल के कहेंगे कि अगर हॉस्पिटल को बंद करना है तो कोई बात नहीं अगर चालू रखना है तो सभी 33 नर्सों को वापस किया जाएं।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट