Road Accident : बकरे के चक्कर में चार लोगों की मौत, दर्दनाक हादसा में उजड़ गया पूरा परिवार, बकरा सुरक्षित

किस्मत खराब हो तो इन्सान का सोचा-समझा प्लान चौपट हो जाता है. साथ ही ताउम्र के लिए दर्द साथ हो जाता है. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और जिस बकरे की बलि दी जाने की तैयारी थी वह सुरक्षित बच निकला.

 sacrifice a goat
sacrifice a goat - फोटो : news4nation

Road Accident : किस्मत खराब होना और कुदरती करिश्मा दोनों ही एक साथ दिख जाए, ऐसा कम ही होता है. लेकिन एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हुई तो इस घटना में खराब किस्मत और कुदरती करिश्मा दोनों को लेकर अब चर्चा तेज है. दरअसल, एक कार में छ लोग सवार थे, जो कथित तौर पर एक बकरे की बलि देने जा रहे थे. 

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सबसे हैरानी की बात ये रही कि कार में मौजूद बकरा न सिर्फ़ ज़िंदा बचा, बल्कि तैरकर नदी के किनारे तक पहुँच गया. 


हादसा मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में हुई. यहां एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. कार में छ लोग सवार थे, जो कथित तौर पर एक बकरे की बलि देने जा रहे थे.  प्रारंभिक जाँच में तेज़ रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खो देना हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है.

Nsmch


बकरा, जिसे बलि के लिए ले जाया जा रहा था, का तैरकर किनारे पहुँचना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना है. इसे कुछ लोग "ईश्वर की माया" या चमत्कार मान रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति या नियति का संदेश मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज़ संयोग बता रहे हैं. हालांकि इस दुखद घटना में चार लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल हैं.