Attack On Police: गया में पुलिस पर फिर हुआ अटैक, ASI और महिला सिपाही घायल, बिहार में ये क्या हो रहा है?

Attack On Police: गया में पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक और एक महिला सिपाही घायल हो गईं हैं।

Attack On Police
गया में पुलिस पर फिर हुआ अटैक- फोटो : social Media

Attack On Police: गया में पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक  और एक महिला सिपाही घायल हो गईं हैं। यह घटना तब हुई जब पुलिस ने चौकीदार के बेटे और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। पुलिस उस युवक को छुड़ाने गई थी, जिसे बंधक बनाया गया था।

जिले के परैया थाना क्षेत्र में पुलिस पर एक जानलेवा हमला हुआ। गुरुवार रात मोबारकपुर गांव में बंधक बनाए गए आशिक कुमार को मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर चौकीदार के बेटे और उनके परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में सहायक उप निरीक्षक  बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी घायल हो गए। सहायक उप निरीक्षक  को दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को बंधक बना लिया गया है, जिसके बाद वे कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उन्हें चौकीदार के बेटे और उसके परिवार द्वारा प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थिति बिगड़ गई और मोबारकपुर गांव में बुढ़ परैया के निवासी आशिक कुमार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जा रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही परैया थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। चौकीदार सुरेश पासवान का बेटा बैजनाथ पासवान वहां मौजूद था, जो शराब के नशे में था। जब पुलिस ने आशिक कुमार को छुड़ाने का प्रयास किया, तब बैजनाथ और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने आशिक कुमार को पुलिस से छुड़ाने के लिए पूरी कोशिश की। इस हमले में ASI बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी घायल हो गए। इसके बावजूद, बंधक बनाए गए युवक को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट हुई।

घटना के पश्चात पुलिस ने अतिरिक्त बल को बुलाकर  युवक को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है। वहीं गया में हड़कंप मचा हुआ है।


Editor's Picks