Bihar Crime:गया कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर में सनसनी, पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
Bihar Crime: गया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिस्ट्रिक्ट जज को ई-मेल के जरिए गया कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
Bihar Crime: गया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिस्ट्रिक्ट जज को ई-मेल के जरिए गया कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा मेल मिलते ही न्यायिक महकमे में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते पूरा कोर्ट परिसर हाई अलर्ट पर चला गया। आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था कई गुना बढ़ा दी गई।

धमकी की खबर मिलते ही गया पुलिस हरकत में आ गई। कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर जिले के कई वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता को तुरंत बुलाया गया, जो पूरे कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरा मेल बेहद गंभीर भाषा में लिखा गया था, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। मेल मिलते ही इसे हल्के में न लेते हुए प्रशासन ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। कोर्ट के हर कोने, चेंबर, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की जा रही है।

कोर्ट परिसर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बिना जांच के किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। आम लोगों और वकीलों में भी इस धमकी को लेकर दहशत का माहौल है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा ई-मेल किसने, कहां से और किस मकसद से भेजा। साइबर सेल की टीम मेल की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि आईपी एड्रेस और भेजने वाले की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में इसे शरारती तत्व की हरकत से लेकर गंभीर साजिश तक हर एंगल से देखा जा रहा है।

फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह की चूक के मूड में नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार