Gaya Crime:नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कारोबारी को मारी गई तीन गोलियां, हालत गंभीर,पटना रेफर
Gaya Crime:अपराधियों ने एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Gaya Crime: गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छिनरी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विजय प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए बुधवार सुबह उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा के निवासी हैं और शेरघाटी बस स्टैंड के पास मुढ़ी का व्यवसाय करते हैं। खास बात यह है कि वे गया के नामचीन मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
घायल के दामाद मितेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वे लोग गया से लहसुन लोड कर बोलेरो गाड़ी से जमशेदपुर जा रहे थे। बाराचट्टी के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। टायर बदलने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़ने लगे, जंगल की ओर से 3-4 अज्ञात अपराधी तेजी से निकले और उन्हें गाड़ी से खींचने लगे। इस दौरान हल्की-फुल्की झड़प भी हुई, लेकिन अचानक अपराधियों ने विजय प्रसाद पर फायरिंग कर दी, जिसमें उन्हें पेट के निचले हिस्से में तीन गोलियां लगीं। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग गए। मितेश ने यह भी बताया कि अपराधी उसका मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. के. के. सिन्हा ने बताया कि मरीज को बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। अत्यधिक रक्तस्राव के बावजूद डॉक्टरों की टीम ने काफी प्रयास कर स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित किया, लेकिन गोलियों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पटना हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। फिलहाल स्थिति नाजुक बनी हुई है।
शेरघाटी के डीएसपी संजीत प्रभात ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दो एंगल से पड़ताल की जा रही है — एक, यह मामला लूटपाट से जुड़ा हो सकता है, और दूसरा, किसी घरेलू विवाद की भी संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित परिवार के लोग घायल के साथ पटना में मौजूद हैं और उनसे जानकारी ली जा रही है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार