Bihar Crime: ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसना अधिकारी को पड़ा भारी, ईएसआई पर घर के बाहर माफिया ने किया हमला, विभाग में हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख़्ती दिखाना परिवहन विभाग के ईएसआई मनोज कुमार को भारी पड़ गया।

Gaya mafia attacks ESI officer
अधिकारी के घर के बाहर माफिया ने किया हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख़्ती दिखाना परिवहन विभाग के ईएसआई मनोज कुमार को भारी पड़ गया। नियम-कानून की दीवार बनकर खड़े अधिकारी को बदमाशों ने उसी के घर के बाहर निशाना बना लिया। बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में ड्यूटी खत्म कर लौट रहे ईएसआई पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए। यह वार सिर्फ एक अफसर पर नहीं, बल्कि कानून की साख पर सीधा हमला माना जा रहा है।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया। बताया जाता है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और मौका मिलते ही हमला कर फरार हो गए। इस वारदात ने यह साफ कर दिया कि ओवरलोड माफिया कानून के शिकंजे से इस कदर बौखलाया हुआ है कि अब वह अफसरों की निजी ज़िंदगी तक में घुसकर खौफ पैदा करने पर उतर आया है।

सूचना मिलते ही गया पुलिस हरकत में आई और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

मामले को गंभीर मानते हुए एडीटीओ ने संबंधित थाने में लिखित आवेदन दिया है। हालात की नाज़ुकता को देखते हुए सिटी एसपी खुद थाने पहुंचे और केस की हर कड़ी की समीक्षा की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह हमला सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की साज़िश है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

हमले में घायल ईएसआई मनोज कुमार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, हमला गंभीर था लेकिन समय रहते इलाज मिलने से बड़ा नुकसान टल गया।

पुलिस का कहना है कि कानून से टकराने वालों के लिए अब सख़्त संदेश है। जो लोग सरकारी कार्रवाई से डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। 

रिपोर्ट- मनोज कुमार