Bihar Income tax raids:बिहार में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक साथ तीन स्थान पर रेड से हड़कंप, दस्तावेजों की तलाशी में खंगाले जा रहे काले-सफेद राज

Bihar Income tax raids: बिहार में अहले सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग की टीम ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी।...

Gaya IT raids rock simultaneous searches at 3 locations
बिहार में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी- फोटो : reporter

Bihar Income tax raids: बिहार में  अहले सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग की टीम ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी। यह कार्रवाई किसी मामूली जांच जैसी नहीं, बल्कि पूरी तरह सुनियोजित सर्च एंड सीजर ऑपरेशन के तौर पर देखी जा रही है। गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाथ गोदाम इलाके में जैसे ही इनकम टैक्स की गाड़ियां दाखिल हुईं, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने गल्ला व्यवसाय से जुड़े राजेश कुमार गुप्ता और गौरी शंकर गुप्ता के ठिकानों को निशाने पर लिया है। गौरी शंकर गुप्ता शहर के चर्चित राइस मिल मालिक बताए जाते हैं। सुबह-सुबह विभाग की दबिश ने कारोबारियों की नींद उड़ा दी। दरवाजे बंद हुए, अंदर-बाहर आवाजाही पर रोक लगी और फिर शुरू हुआ कागजों का“पोस्टमार्टम।

छापेमारी का दायरा सिर्फ हाथ गोदाम तक सीमित नहीं रहा। मानपुर स्थित गोदाम में भी इनकम टैक्स की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। वहां रखे दस्तावेज, अकाउंट बुक, लेन-देन से जुड़े कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम को शक है कि कारोबार के नाम पर बड़े पैमाने पर आय छिपाई गई है और टैक्स चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था।

औरंगाबाद में आयकर विभाग ने तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू एरिया समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। धान व्यवसायी विश्वजीत जायसवाल और मिलर नितेश कुमार के आवास पर सुबह से अफसरों की टीम जमी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार, झारखंड और यूपी तक फैले कारोबार में भारी टैक्स चोरी की बू आ रही है। टीम दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड को खंगाल रही है, लेन-देन की परतें उधेड़ी जा रही हैं। आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन कार्रवाई के लंबा चलने के संकेत हैं।

उधर भागलपुर में भी कानून का डंडा चला है। गोरखपुर में तैनात खाद एवं आपूर्ति विभाग के लिपिक गगन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का इल्ज़ाम है। यूपी विजिलेंस ने सत्यम अपार्टमेंट समेत कई ठिकानों पर रेड मारी है। काग़ज़ात खंगाले जा रहे हैं, राज़ खुलने बाकी हैं। दोनों शहरों में छापेमारी से सफेदपोशों में खौफ और हलचल है—अब देखना है, कानून कितने बड़े चेहरे बेनकाब करता है।

छापेमारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि कोई बाहरी दखल या हंगामा न हो। आयकर विभाग के अफसर पूरी गोपनीयता के साथ काम कर रहे हैं और हर दस्तावेज को बारीकी से जांचा जा रहा है। कैश, निवेश से जुड़े कागजात और बैंक ट्रांजैक्शन पर खास नजर बताई जा रही है।

हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जिस तरह से एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी गई है, उससे साफ है कि मामला  छोटी मछली का नहीं, बल्कि किसी बड़े नेटवर्क की जांच से जुड़ा हो सकता है। शहर में चर्चा है कि यह छापा लंबा चल सकता है और आने वाले घंटों में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

फिलहाल गया में कारोबार की दुनिया में खलबली मची हुई है। हर कारोबारी की नजर इसी पर टिकी है कि इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से कौन-कौन से काले राज बेनकाब होते हैं और किसके चेहरे से नकाब उतरता है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार