Bihar Crime: फुफेरे भाई से एकतरफा इश्क में खूनी साजिश, शादी की जिद में रचा गया ये खौफनाक षडयंत्र, आत्मा कांप जाएगी

Bihar Crime: बिहार से एक ऐसी खौफनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और कानून-व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है।

Gaya One Sided Love Turns Deadly
शादी की जिद में रचा गया खौफनाक कुचक्र- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार  से एक ऐसी खौफनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और कानून-व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है। गया जी के मेडिकल थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा इलाके में 22 वर्षीय युवक अंकित यादव की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे एकतरफा प्यार, धमकी और साजिश की कहानी सामने आ रही है।

मृतक के पिता ऋषि यादव का आरोप है कि उनकी पत्नी के भाई की बेटी रिया उनके बेटे अंकित से एकतरफा इश्क करती थी। जब इस रिश्ते की भनक लड़के के परिजनों को लगी, तो पहले अपने बेटे को समझाया गया, फिर लड़की के घरवालों से बातचीत की गई। साफ कहा गया कि समाज इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि दोनों करीबी रिश्तेदार हैं। लेकिन लड़की की मां और नानी इस फैसले से भड़क गईं। उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर शादी नहीं हुई तो अंकित को जान से मरवा दिया जाएगा। परिवार ने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन यही उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई।

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अंकित घर पर खाना खा रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल के बाद वह हड़बड़ी में खाना खत्म कर बाइक से निकल गया। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा और मोबाइल स्विच ऑफ मिला, तो परिवार की बेचैनी बढ़ गई।

शाम करीब 7 बजे किसी ने मोबाइल में तस्वीर दिखाकर बताया कि अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मेडिकल थाना पहुंचने पर पता चला कि एक अज्ञात युवक की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई है। शव की पहचान होते ही परिवार पर वज्रपात हो गया।

अंकित के सिर में दो गोलियों के निशान मिले, जबकि घटनास्थल पर खून के बेहद कम धब्बे थे, जिससे आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया। लाश के पास से एक पिस्टल और खोखा भी मिला है।

पुलिस ने पिता की शिकायत पर रिया, उसकी मां गुड़िया देवी, पिता रविन्द्र यादव, नानी शांति देवी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मेडिकल थाना SHO कृष्ण सिंह के अनुसार, मामले की गहन तफ्तीश की जा रही है। बहरहाल जब इश्क जुनून बन जाए, तो वह खून से लथपथ साजिश में तब्दील हो जाता है।