LATEST NEWS

Crime In Gaya:रंगदारी नहीं दोगे तो गोली खाओ…गया में नजराना नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट और फायरिंग से हड़कंप

अपराधियों ने एक युवक से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार के बल पर युवक के साथ जमकर मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की...

Firing In Gaya
रंगदारी नहीं दोगे तो गोली खाओ…- फोटो : Reporter

Crime In Gaya: बिहार के गया जिले में मकान बनाए जाने पर अपराधियों ने एक युवक से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार के बल पर युवक के साथ जमकर मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पचमभा का है।

इस संदर्भ में पीड़ित युवक नंदलाल यादव के भाई भोला यादव ने बताया कि हम अपने गांव पचमभा में मकान बनाने का कार्य कर रहे हैं। हमारे ही गांव का रहने वाला धनश्याम यादव, विमल यादव, सुरेश यादव, नागेश्वर यादव, लाल यादव, राजेन्द्र यादव, नाजो यादव, प्रमोद यादव, बनारस यादव, इन्द्रदेव यादव, बिल्लू यादव, संदो यादव ने मेरे भाई नंदलाल यादव से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर इन लोगों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी।

भोला यादव ने बताया कि कल सुबह मेरा भाई नंदलाल यादव घर से बाहर निकला था, उसी दौरान घात लगाए धनश्याम यादव, विमल यादव, सुरेश यादव, नागेश्वर यादव, लाल यादव, राजेन्द्र यादव, नाजो यादव, प्रमोद यादव, बनारस यादव, इन्द्रदेव यादव, बिल्लू यादव, संदो यादव ने हथियार और लोहे की रॉड, गड़ासा तथा लाठी अपने-अपने हाथों में लिए हुए थे और हमारे भाई नंदलाल यादव के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे और गड़ासा से पूरे शरीर पर प्रहार कर दिया और शरीर को काट दिया, जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि जब हमें सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मेरा भाई खून से लथपथ है। फिर हमने 112 पुलिस को फोन किया। पुलिस ने हमें अस्पताल जाने की सलाह दी, जिसके बाद हम लोगों ने अपने भाई को आनन-फानन में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने यह भी बताया कि धनश्याम यादव, विमल यादव, सुरेश यादव, नागेश्वर यादव, लाल यादव, राजेन्द्र यादव, नाजो यादव, प्रमोद यादव, बनारस यादव, इन्द्रदेव यादव, बिल्लू यादव, संदो यादव ये सभी लोग अपराधी हैं। इन लोगों से पूरे गांव के लोग डरते हैं और इन लोगों द्वारा अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए।

वहीं इस संदर्भ में बाराचट्टी थाना की पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और जो अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks