Bihar Crime: बिहार में जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा, छानबीन जारी
Bihar Crime: बिहार में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी का मामला सामने आया है।
Bihar Crime: बिहार में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गया रेलवे स्टेशन यार्ड के पास दूसरे ट्रैक पर खड़े एक युवक ने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू किया।
सौभाग्यवश, इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन पर पड़े पत्थरों से गंभीर नुकसान होने की संभावना थी। वीडियो में पत्थरबाजी कर रहे युवक का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बिहार में यह ट्रेन पर पत्थरबाजी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हुई थी। आरा में ट्रेन जमीरा हॉल्ट और चालिसवा पुल के बीच फंसी थी, तब एस्कॉर्ट में मौजूद आरपीएफ जवान संजीव कुमार और अन्य जवानों ने ट्रेन से उतरकर टॉर्च की रोशनी में देखा कि 10-12 अज्ञात बदमाश वहां मौजूद थे।
पुलिस को देख बदमाशों ने आरपीएफ जवानों और ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। घटना स्थल से तीन खोखे बरामद किए गए। आरपीएफ जवान संजीव कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाने में 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह घटना स्पष्ट कर देती है कि रेलवे सुरक्षा पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी और जांच जारी है, और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।