Bihar Crime News: बिहार में फिर मर्डर, मेला देखने आए युवक का बेरहमी से क़त्ल, परिवार में कोहराम

Bihar Crime News: मेला देखने निकला एक युवक चाकू के वार से घायल होकर मौत के मंजर में ढ़ेर हो गया।

 young man brutally murder
बिहार में फिर मर्डर- फोटो : reporter

Bihar Crime News: मेला देखने निकला एक युवक चाकू के वार से घायल होकर मौत के मंजर में ढ़ेर हो गया। मृतक की पहचान बरहड़िया थाना के माधोपुर गाँव के रहने वाले विकी शाह के तौर पर हुई है। घटना ने इलाके में सनसनी और रंज-ओ-ग़म का माहौल पैदा कर दिया है। घटना गोपालगंज के थावे थाना के कबिलासपुर नहर के पास कत्ल हुआ है। 

मौके के मुताबिक़, विकी मेला देखने गया था तभी किसी विवाद के दौरान तुर्की तलवार जैसी तेज़ धार वाली चाकू से उस पर हमला किया गया। जब स्थानीय लोगों को घटना की खबर मिली तो उन्होंने घायल युवक को उठाकर तुरंत डायल 112 पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एम्बुलेंस से घायल विकी को सदर अस्पताल लाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को आगे की कारवाई के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

सदर एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घटना के पीछे किसी पुराने रंजिश या आपसी टकराव की आशंका जताई है, मगर पुलिस कह रही है कि पूरी घटनाक्रम की गंभीरता से छानबीन की जा रही है और किसी भी सूरत में मुल्तज़िमों को बख्शा नहीं जाएगा।

मृतक के भाई प्रदीप शाह ने मुख़्तसर तौर पर बताया कि “मेरे भाई को उसी साथ गया हुआ लड़का बताकर ले आया कि विकी को चाकू लग गया है। हम लोग तुरंत अस्पताल पहुँचे, मगर मोहब्बत-ए-ज़िंदगी का दिया बुझ गया।” प्रदीप ने प्रशासन और पुलिस से फ़ौरन कार्रवाई की मांग की और कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।

गाँव में मातम  है; रिश्तेदार और मोहल्लेवाले दुक़ानें बंद कर इकट्ठा हो गए । पुलिस अभी हमलावरों की शक्ल-सूरत और मोबाइल कॉल रेकॉर्ड आदि की तह में जाने की कोशिश कर रही है। थानेदार ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी तक पहुँचा जाएगा और जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा