Bihar Murder: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने फिर दी कानून को खुली चुनौती, युवक को मारी गोली, इलाके में हड़कंप

Bihar Murder:अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब घर के बाहर बैठे युवक भी सुरक्षित नहीं हैं।

Gopalganj Criminals Defy Law Again
बिहार में फिर हुआ सरेआम कत्ल- फोटो : reporter

Bihar Murder: अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब घर के बाहर बैठे युवक भी सुरक्षित नहीं हैं। गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में शुक्रवार दिन-रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और खौफ का माहौल है, जबकि कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी अचानक हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। एक गोली पीछे से सीधे सिर में लगी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने की आवाज से पूरा गांव सहम गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ-1 प्रांजल भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच शुरू की। वहीं हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में पीछे से गोली मारी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। अब तक पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

फिलहाल खैरटिया गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों के ज़हन में एक ही सवाल गूंज रहा है आखिर कब थमेगा यह बेखौफ अपराध का सिलसिला?

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा