पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: कुख्यात शराब माफिया हथियारों के साथ दबोचा, टली बड़ी वारदात

हथुआ में पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर बड़ी साजिश नाकाम की। आरोपी पर सिवान व गोपालगंज में कई केस दर्ज हैं।

पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: कुख्यात शराब माफिया हथियारों के साथ

Gopalganj - राजधानी पटना से सटे गोपालगंज जिले में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। देर रात 25 दिसंबर 2025 को हथुआ पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर आधी रात को घेराबंदी

हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि अटवा दुर्ग गांव निवासी विकास कुमार अपने घर पर अपराधियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर, अंधेरे और घने कोहरे के बीच पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से घातक हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एक लोडेड देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक बिना मैगजीन वाला देसी पिस्टल जब्त किया गया है।

अपराधिक इतिहास और पुलिस का बयान

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार एक कुख्यात शराब माफिया है, जिस पर गोपालगंज और सिवान जिले के विभिन्न थानों में शराब तस्करी के कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर था।

एसडीपीओ के अनुसार, यदि समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती, तो अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में खौफ का माहौल है और आम जनता ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।

रिपोर्ट - नमो नारायण मिश्रा