Bihar Encounter: पुलिस और अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक अपराधी के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में दो धराए
Bihar Encounter: रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।

Bihar Encounter:गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा अपराधी मौके से धर दबोचा गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज के एक स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से व्यवसायी को एक लाख रुपये के साथ भेजा। पैसे की अदायगी के दौरान ही अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी काबू में आ गए।
रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा