Bihar Crime: दिल दहलाने वाला खुलासा, प्रेमी ने धोखे के शक में प्रेमिका को लगा दिया ठिकाने, रुह कंपा देने वाले कांड को दिया अंजाम

Bihar Crime: प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है और किसी दूसरे युवक से बात करती है।...

 love triangle
'लव ट्रायंगल' का खौफनाक अंत- फोटो : Reporter

Bihar Crime: गोपालगंज में घर से लापता युवती का क्षत विक्षत शव मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मृतका के प्रेमी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका का प्रेमी बृजकिशोर राम, जो सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव का रहने वाला है, ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बृजकिशोर को शक था कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है और किसी दूसरे युवक से बात करती है। इसी शक के चलते उसने बीते 20 अप्रैल को अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर बृजकिशोर ने युवती का गला घोंट दिया। पहचान छिपाने के लिए उसने युवती के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया।

हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के मोबाइल फोन को तोड़कर गांव के एक तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तालाब से युवती का टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है।

Nsmch

इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने तकनीकी जांच और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी प्रेमी बृजकिशोर राम और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव में 25 अप्रैल की दोपहर पांच दिन से लापता एक युवती का क्षत विक्षत शव गांव के बाहर झाड़ियों से बरामद हुआ था। शव से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने अब इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा

Editor's Picks