Bihar Crime: बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड, खेत में मिला युवक का शव, आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को घेरा, सर्दी में भी पुलिस ने छलके पसीना

Bihar Crime:बिहार में हत्या की खबर जैसे ही भीड़ को यह खबर लगी, मौसम गर्म हो गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छीनने की कोशिश की और मारपीट शुरू कर दी।

Gopalganj Shocking Murder
बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड- फोटो : reporter

Bihar Crime:बिहार में हत्या की खबर  जैसे ही भीड़ को यह खबर लगी, मौसम गर्म हो गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छीनने की कोशिश की और मारपीट शुरू कर दी। गोपालगंज से इस वक्त एक सियासत और सनसनी से भरी खबर सामने आई है। कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब गांव से बाहर एक खेत में 20 वर्षीय अनिल कुशवाहा का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक कांग्रेस कुशवाहा के घर का बेटा था और इस सियासी परिवार के लिए यह घटना झटका साबित हुई।

सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों की नजर जमीन पर पड़े शव पर पड़ी। देखते ही देखते वहां आफत मच गई और अफरा-तफ़री में ग्रामीण इधर-उधर दौड़ने लगे। शव की हालत देखकर यह साफ था कि यह कोई साधारण मौत नहीं थी, बल्कि किसी ने साजिशन हत्या की थी और शव को खेत में फेंक दिया था। घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तफ्तीश शुरू की। ग्रामीण और परिजन गुस्से और हड़कंप में थे। मृतक के परिजन रोते-बिलखते हुए न्याय की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने जल्दी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, लेकिन जैसे ही भीड़ को यह खबर लगी, मौसम गर्म हो गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छीनने की कोशिश की और मारपीट शुरू कर दी। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आरोपी को पास के घर में बंद किया, मगर भीड़ ने घर को चारों ओर से घेर लिया, जिससे गांव में तनाव और भय का माहौल बन गया।

परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपी ने ही अनिल को फोन कर बहकाया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि मामले की हर बारीकी से तफ्तीश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा होगा।

फिलहाल मोहनपुर गांव में सन्नाटा और तनाव कायम है, और पुलिस शांति बहाल करने के लिए लगातार मोर्चा संभाले हुए है। यह हत्या की वारदात पूरे इलाके में सिहरन और सनसनी का माहौल छोड़ गई है।

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा