फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा, दावत के बाद हुई मौत! हत्या के बाद परिजनों का सनसनीखेज आरोप

बिहार के हाजीपुर में सड़क पर साइड देने के मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। एक फॉर्च्यूनर पर सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिसमें 25 वर्षीय चंद्रशेखर की मौत हो गई।

फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा, दावत के ब

Vaishali - बिहार के वैशाली जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ सदर थाना क्षेत्र के मलमला चंवर के पास मामूली विवाद में खूनी खेल खेला गया। एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों को चाकू से बुरी तरह गोद दिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। 

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडिहा गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार (25 वर्ष) अपने दोस्त मनीष कुमार (22 वर्ष) और अन्य साथियों के साथ हाजीपुर में अपने दोस्त आकाश कुमार के यहाँ पार्टी में शामिल होने आए थे। देर रात जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी मलमला चंवर के पास गाड़ी साइड करने को लेकर फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों से विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि फॉर्च्यूनर सवार युवक चाकू लेकर नीचे उतरे और कार सवार तीनों दोस्तों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने न केवल युवकों को घायल किया, बल्कि उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और पीड़ित की कार छीनकर ही फरार हो गए। 

इलाज के दौरान मौत, परिजनों के गंभीर आरोप


घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर को PMCH (पटना) रेफर कर दिया गया। वहाँ इलाज के दौरान चंद्रशेखर ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन संजय कुमार ने इस घटना को 'एक्सीडेंट' मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर को पार्टी के बहाने बुलाकर साजिश के तहत मारा गया है। परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह मामला रोड रेज का लग रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों की भी गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी फिलहाल घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Report - Rishav kumar