“मैंने राक्षस को मार दिया है” बिहार निवासी रिटायर्ड DGP की हत्या की खौफनाक स्क्रिप्ट जान कर सन्न रह जायेंगे आप
DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. हत्या के बाद उनकी पत्नी पल्लवी ने एक वीडियो कॉल किया और हत्या की बात बताई

N4N डेस्क: मूल रूप से बिहार के मूल रूप से पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के रहने वाले कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक 70 वर्षीय ओम प्रकाश की बेंगलूर स्थित उनके ही घर में निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस की शुरूआती जाँच में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. कथित तौर पर रविवार की दोपहर उनका अपनी पत्नी पल्लवी से तीखा विवाद हुआ, जो कथित तौर पर हिंसा में तब्दील हो गया. पल्लवी ने मिर्च पाउडर फेंककर उन्हें असहाय किया, फिर बांधकर उन पर चाकू से हमला किया और कांच की बोतल से वार किए. हत्या को अंजाम देने के बाद, पल्लवी ने खुद इस वारदात की जानकारी एक पुलिसकर्मी की पत्नी को दी. उस महिला ने फौरन अपने पति से संपर्क किया, जिसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ मिला और पल्लवी अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थीं. दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ शुरू की गई, जो लगभग 12 घंटे तक चली.
पुलिस के जाँच में हुआ बड़ा खुलासा
घटना के तुरंत बाद ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने हत्या को अंजाम देने के बाद, पल्लवी ने खुद इस वारदात की जानकारी देने खातिर एक पुलिसकर्मी की पत्नी जो इनकी कथित दोस्त है को वीडियो कॉल किया था. वीडियों कौल के दौरान उन्होंने कहा था,"मैंने राक्षस को मार दिया है.” हत्या की जांच कर रही पुलिस को यह भी पता चला है कि उनकी पत्नी पल्लवी ने ही चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था.
पारिवारिक विवाद बना खून की वजह?
बकौल पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की वजह एक प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है. कहा जा रहा है कि ओम प्रकाश ने हाल ही में एक संपत्ति किसी रिश्तेदार को ट्रांसफर की थी, जिससे पल्लवी नाखुश थीं. यह विवाद धीरे-धीरे घरेलू कलह में बदलता गया और आखिरकार खून-खराबे में बदल गया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या में उनकी बेटी की कोई भूमिका थी या नहीं.
बेटे की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
पूर्व डीजीपी के बेटे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद हत्या का मामला आधिकारिक रूप से शुरू हुआ. ओम प्रकाश की छाती और पेट पर चाकुओं के कई घाव थे, जिससे साफ है कि हमला बेहद क्रूर था. बेंगलुरु के एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तड़के सुबह मिली थी, और तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी.
पत्नी की नाराजगी पड़ी भारी
बकौल पुलिस सूत्रों के पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था. जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को 'सिजोफ्रेनिया' (एक मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी.