Crime In Bettiah: बेतिया में नाबालिग बच्चों में मारपीट का मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग होने लगी। फायरिंग करने वाले भी नाबालिग बच्चे हैं. घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र बसवरिया का है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग और एक बच्चे का पिता शामिल हैं.
बेतिया में एक गंभीर घटना सामने आई है जिसमें नाबालिग बच्चों के बीच मामूली विवाद ने गैंगवार का रूप ले लिया। यह घटना बसवरिया क्षेत्र में हुई, जहां दो नाबालिग बच्चों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। प्रारंभिक विवाद तब उत्पन्न हुआ जब एक बच्चा सड़क किनारे खड़ा था और दूसरे बच्चे की बाइक उससे टकरा गई। इस टकराव के बाद दोनों बच्चों के बीच बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप पहले बच्चे ने दूसरे बच्चे को पीट दिया।
मारपीट के बाद, पीटे गए बच्चे ने अपने दोस्तों को बुलाया और वापस लौटकर बदला लेने आया। इस बार वह अपने साथ एक पिस्टल लेकर आया और उसने फायरिंग कर दी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गोली चलाने की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें दो नाबालिग बच्चे और एक बच्चे का पिता शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बच्चों के पास पिस्टल कैसे आई।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन बच्चों तक ये हथियार कैसे पहुंचे। बहरहाल इस घटना ने कई सवाल तो खड़े कर हीं दिए हैं।