Bihar Crime - नीतीश कुमार ने अपने चाचा और चचेरे भाई को गोली मारकर की हत्या, सामने आया यह कारण, जांच के लिए बनी एसआईटी

Bihar Crime - जमीन विवाद में युवक ने अपनों का ही खून बहा दिया। युवक ने पहले अपने चाचा की हत्या की, फिर चचेरे भाई को भी गोली मार दी। चचेरा भाई यूूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

Bihar Crime - नीतीश कुमार ने अपने चाचा और चचेरे भाई को गोली

Gayaji – सनकी युवक ने अपने ही चाचा और चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतक पिता-पुत्र की पहचान 65 वर्षीय अशोक सिंह एवं उनके पुत्र 30 वर्षीय कुणाल कुमार के रूप में की है। जबकि आरोपी का नाम नीतीश कुमार बताया गया है। जो वारदात के बाद से फरार है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के दखिनगांव से जुड़ा है। जहां जमीन विवाद में भतीजे नीतीश कुमार ने अपने चाचा और चचेरे भाई को गोली मार दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार नीतीश ने पहले अपने चाचा अशोक सिंह को घर में घुसकर गोली मारी, फिर करीब पांच सौ मीटर दूर अवस्थित मोटर पंप के केबिन में कुणाल बैठा था, जहां पहुंचकर उसे भी गोली मारकर वहां से फरार हो गया।

भाई की गोली से मारा गया कुणाल।

Nsmch
NIHER

यूपीएससी की तैयारी कर रहा था कुणाल

बताया गया कुणाल एक प्रतिभावान छात्र था, जो दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। शनिवार को भी वह दिल्ली जाने के लिए तैयार था। पड़ोस के एक ग्रामीण ने बताया कि कुछ ही देर बाद वह दिल्ली के लिए निकलने वाला था।

चचेरे भाई से बहस नहीं की

इसी बीच उसके पिता अशोक सिंह एवं नीतीश के साथ जमीनी मामले को लेकर बहस होने लगी, लेकिन कुणाल इस बहस में नहीं पड़कर घर से कुछ दूरी पर अवस्थित मोटर पंप के केबिन में चला गया। लेकिन ईश्वर को यह मंजूर नहीं था इसमें बहस से अलग हो जाने के बाद भी मौत उसका पीछा नहीं छोड़ा। पिता-पुत्र की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जितने मुंह उतनी बातें होने लगी। दोनों की हत्या के बाद उनके घर में कोई वारिस नहीं बचा।

विवाहित बहन की शिकायत पर केस दर्ज

अशोक सिंह की एक बेटी विवाहित है जो ससुराल में रहती है, उन्हें घटना की सूचना देकर यहां बुलाया गया, फिर उनके बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी एवं वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडे पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस मामले की छानबीन में जुट गए।

डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से देसी पिस्टल का दो खोखा बरामद हुआ है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थल पर ग्रामीणों से मिल रहे संकेत के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद सामने आ रहा है। 

डीएसपी ने बताया  कि घटना को अंजाम देने में मृतक अशोक सिंह का भतीजा नीतीश कुमार को चिह्नित किया गया है। हत्या के बाद वह फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वजीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। 

पिता-पुत्र हत्याकांड में एसआईटी गठित

वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव निवासी अशोक सिंह पिता सबित सिंह एवं कुणाल सिंह पिता अशोक सिंह हत्याकांड को गयाजी के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गयाजी के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। एफएसएल एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया।

एसएसपी जांच के लिए  पहुंचे 

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस कांड में गठित विशेष टीम के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्थानीय निवासियों एवं मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी का गहन विश्लेषण किया गया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य स्पष्ट हुआ है कि मृतक पिता-पुत्र थे और उनकी हत्या जमीनी विवाद के कारण उनके ही परिवार के सदस्य द्वारा की गई है।