पटना के फतुहा में चोरों का तांडव, बंद घर से लाखों की चोरी, गोदरेज और पलंग को तोड़कर नकदी, गहने लेकर हुए फरार, इलाके में सनसनी

पटना के फतुहा में चोरों ने अपना आतंक दिखाया है. यहां एक एक बंद घर का ताला काटकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए.

stolen in fatuha
stolen in fatuha- फोटो : news4nation

Patna Crime News: पटना के  फतुहा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर का ताला काटकर लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरी की घटना की जानकारी घर मालकिन विभा कुमारी को शुक्रवार की सुबह उनके पड़ोसी से मिली। चोरी की यह घटना फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले के अंजानपुर मोड़ के समीप अशोक मैरेज हॉल के सामने वाली गली में एक बंद घर में हुई। विभा कुमारी गुरुवार को अपना घर बंद कर पूजा में शामिल होने अपने मायके सर्वाहनपुर अखड़िया गांव गई थीं।


घर लौटने पर विभा कुमारी ने पाया कि मेन गेट के साथ-साथ अंदर के कमरों के भी ताले टूटे हुए थे। चोरों ने गोदरेज और पलंग को तोड़कर नकदी, गहने और कपड़े सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। विभा कुमारी ने बताया कि हमलोग सपरिवार घर में ताला बंद कर पूजा में मायके गई हुई थी। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए हमारे घर से लगभग एक लाख रुपये नकद, सोने की तीन चेन, पांच जोड़ी कान के झुमके, सोने की जितिया और छह जोड़ी चांदी की पायल के अलावा कई साड़ियां भी ले गए हैं। विभा कुमारी निजी अस्पताल में काम करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती है।


घटना की सूचना फतुहा थाने को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। साथ ही आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Nsmch


वहीं इस संबंध में फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि चोरी की घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। छानबीन की जा रही है। आस पास से लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

रजनीश की रिपोर्ट