IPL क्रिकेटर शिवालिक शर्मा दुष्कर्म के आरोप में हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

N4N डेस्क: आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। 26 वर्षीय ऑलराउंडर के खिलाफ कुड़ी भगतसनी पुलिस स्टेशन में जोधपुर में रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने की शिकायत पर दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जांच के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शर्मा पर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाने वाली जोधपुर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर-2 की रहने वाली है। उसने अपनी लिखित तहरीर में लिखा है कि फरवरी 2023 में गुजरात के बड़ौदा घूमने के दौरान उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई। बातचीत के सिलसिले में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर मुलाकते बढती गई जो फिर प्यार तब्दील हो गई। बाद में दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से 28 अगस्त 2023 को सगाई भी कर दी, जिसके लिए शिवालिक सपरिवार जोधपुर आया था।
जबर्दस्ती और धोखे का आरोप
सगाई के बाद शिवालिक जब तब जोधपुर स्थित उसके घर आता जाता रहता था, लेकिन बकौल पीड़िता के 27 मई 2024 को जब शिव जोधपुर में उसके घर आया, उस वक्त घर पर कोई नहीं था। तभी उसने जबरिया शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। मना करने पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद भी कई बार उसकी सहमति के बिना उससे संबंध बनाए गए।
परिवार की तरफ से सगाई तोड़ने का दावा
अपनी शिकायत में पीड़िता ने यह भी कहा कि शादी की बात आगे बढ़ाने के लिए उसे शिवालिक के माता-पिता ने बड़ौदा बुलाया था। लेकिन वहां शिवालिक के माता-पिता ने यह कहकर रिश्ता खत्म कर दिया कि, “अब वो क्रिकेटर बन गया है, इसलिए यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता।” इसके बाद उन्होंने सगाई तोड़ दी।