Bihar Crime: बिहार में नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलरी शॉप मालिक को बनाया बंधक, हथियार के साए में 50 लाख की सनसनीखेज लूट, पूरे इलाके में दहशत, खौफ और सनसनी का माहौल

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे आधी रात को बेखौफ होकर घरों और दुकानों में घुसकर तांडव मचा रहे हैं।

Jamui Masked Dacoits Hold Jeweler Hostage Loot 50 Lakh
नकाबपोश डकैतों ने शॉप मालिक को बंधक बना कर लूटा 50 लाख की ज्वेलरी - फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे आधी रात को बेखौफ होकर घरों और दुकानों में घुसकर तांडव मचा रहे हैं। कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए देर रात नकाबपोश बदमाशों ने जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव सिमरिया इलाके में एक सर्राफा व्यवसायी के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 50 लाख रुपये की बड़ी डकैती को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत, खौफ और सनसनी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, अलीगंज निवासी मुकेश कुमार साव, पिता लोहा साव, पिछले करीब 30 वर्षों से महादेव सिमरिया बाजार के पाठकचक रोड में अपने मकान के सामने शकुंतला ज्वेलर्स नाम से सर्राफा की दुकान चलाते हैं। रविवार की देर रात करीब 12 बजे, लगभग एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले लोहे की रॉड से दुकान के शटर को खींचकर ऊपर उठाया और फिर बेधड़क घर के अंदर दाखिल हो गए।

घर में सो रहे मुकेश कुमार साव और उनके परिवार के सदस्यों की कनपटी पर हथियार सटाकर अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने पूरे दो घंटे तक घर और दुकान में तांडव मचाया। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी गई, वहीं घर की बच्ची को उठाने तक की धमकी देकर परिवार को खौफजदा कर दिया गया। डर और दहशत के साए में परिवार के लोग कुछ भी करने में असमर्थ रहे।

डकैतों ने घर और दुकान में रखे करीब 6 लाख 40 हजार रुपये नकद, लगभग 400 ग्राम सोना और करीब 50 किलो चांदी लूट ली। कीमती जेवरात समेटने के बाद सभी अपराधी आराम से फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बावजूद अपराधियों को किसी तरह का कोई डर नहीं था।

घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि एक-दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिल सकता है। सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हालांकि, इस बड़ी डकैती की घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के सन्नाटे में जिस तरह से अपराधियों ने तांडव मचाया, उसने आम लोगों के दिलों में खौफ बैठा दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस अपराधियों पर कब शिकंजा कसती है और पीड़ित परिवार को इंसाफ कब मिलता है।

रिपोर्ट- सुमित सिंह