Bihar Crime: स्वर्ण व्यापारी को लहूलुहान कर 50 लाख की लूट, थाने से 100 मीटर दूर नकाबपोश बदमाशों का तांडव, दहशत में लोग

Bihar Crime: बिहार से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

jamui Masked Robbers Loot 50 Lakh
थाने से 100 मीटर दूर नकाबपोश बदमाशों का तांडव- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार  से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।  जमुई जिले के मलयपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने एक आभूषण व्यापारी से करीब 50 लाख रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट ली। इस दुस्साहसिक लूट से पूरे इलाके में खौफ और दहशत का माहौल है।

घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। मलयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुई मलयपुर मार्ग पर अंजन नदी पुल के पास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित व्यापारी की पहचान विक्रम कुमार सोनी उर्फ विक्की, निवासी पुरानी बाजार, जमुई के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विक्रम कुमार सोनी पेशे से स्वर्ण व्यवसायी हैं और नियमित रूप से कोलकाता जाकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते थे। शुक्रवार की रात भी वह करीब 50 लाख रुपये मूल्य का कैश और आभूषण लेकर बाइक से जमुई रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान दो बाइकों पर सवार करीब पांच नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पहले बाइक रुकवाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी आगे बढ़ते रहे। जैसे ही वह अंजन नदी पुल के पास पहुंचे, अचानक सामने एक ऑटो आ गया, जिससे उन्हें बाइक रोकनी पड़ी। इसी मौके को बदमाशों ने मौका-ए-वारदात बना लिया।

व्यापारी ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने रिवाल्वर की बट से उनके सिर पर हमला कर दिया। विक्रम लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। थाने के इतने करीब हुई यह वारदात पुलिस के लिए सीधी चुनौती बन गई है और जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

रिपोर्ट- सुमित कुमार