Kaimur Crime: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का ओएसडी बोल रहा हूं', टोल पार कराने के लिए थानाध्यक्ष को किया कॉल,पुलिस के इसकारण उड़े होश...
Kaimur Crime:यूपी विधानसभा अध्यक्ष के फर्जी ओएसडी बनकर थानाध्यक्ष से निशुल्क टोल प्लाजा पार कराने का प्रयास करने वाले तीन युवकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

Kaimur Crime: कैमूर जिले के मोहनिया थाने के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी के सरकारी मोबाइल पर रविवार शाम 9555414009 नंबर से एक कॉल आया। ट्रूकॉलर पर यह नंबर उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष के ओएसडी यादवेंद्र कुमार पांडेय के रूप में प्रदर्शित हो रहा था। कॉलर ने कहा कि वह लखनऊ जा रहा है और फिलहाल मोहनिया टोल प्लाजा पर है। उसने बिना किसी शुल्क के टोल प्लाजा पार कराने और उसकी काली XUV कार (DL8CBC2211) को रास्ता देने का अनुरोध किया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष स्वयं टोल प्लाजा पहुंचे और टोल पार कराने की बात कही। लेकिन खुद को फंसता देख, कार सवारों ने पैसे देकर टोल प्लाजा पार कर लिया। जब थानाध्यक्ष टोल प्लाजा पहुंचे, तो तीनों युवक वहां से निकल चुके थे। पुलिस ने पीछा करते हुए दुर्गावती के पास कार को रोका। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में कार को रुकने का इशारा किया। कार रुकने के बाद, पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी बताने वाले यादवेंद्र कुमार पांडेय से पूछताछ की। काफी टालमटोल के बाद, उसने कबूल किया कि वह ओएसडी नहीं है और उसने झूठ बोला था।
इसके बाद, पुलिस ने कार में सवार तीनों व्यक्तियों को कार सहित थाने में हिरासत में ले लिया। मोहनिया थाने के एसआई आनंद कुमार ने मोहनिया थाने में विधानसभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के ओएसडी के रूप में प्रतिरूपण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में यादवेंद्र कुमार पांडेय (पिता सत्येंद्र कुमार पांडेय, निवासी कैथी शंकरपुर, थाना देवगांव, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश), दीपक कुमार चौरसिया (पिता पप्पू चौरसिया) और नंदन चौबे (पिता अमरनाथ चौबे, दोनों निवासी सरेजा, थाना राजपुर, जिला बक्सर) शामिल हैं।
रिपोर्ट- देव तिवारी